वेस्टइंडीज बोर्ड ने पीसीबी की बेइज्जती

सिंगापुर : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अगस्त महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है। अब इस दौरे को लेकर ही बड़ा पेंच फंस गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से मांग की थी कि वह सिर्फ टी20 सीरीज खेलेगी और उस सीरीज के मैचों की संख्या को बढ़ाया जाए। PCB ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह मांग की थी। इसी वजह से वह वनडे खेलने से बच रहे थे। अब वेस्टइंडीज बोर्ड ने उनकी इस मांग को सिरे से नकार दिया था।
दौरा करने को लेकर कही ये बात
पीसीबी सूत्र ने बताया कि वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में आईसीसी बैठक के दौरान पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमैर अहमद को बताया कि वे वनडे सीरीज को टी20 मैचों से नहीं बदलेंगे। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज बोर्ड से तीन वनडे मैच रद्द करके टी20 सीरीज के मैचों को पांच या छह तक बढ़ाने का अनुरोध किया था। वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में पीसीबी को स्पष्ट रूप से बता दिया की सीरीज के कार्यक्रम या फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा। यह अब पीसीबी पर निर्भर करता है कि वे दौरा करना चाहते हैं या नहीं।
वनडे मैचों की ब्रिकी कर दी शुरू
पीसीबी सूत्र ने बताया कि वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारी अपनी बात पर अड़े थे। उन्होंने फ्लोरिडा में टी20 मैचों और त्रिनिदाद में वनडे मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी थी। सूत्र ने बताया कि अब अगला कदम उठाना पीसीबी पर है क्योंकि उसने अभी तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है।
अमेरिका में होंगे टी20 मैच
टी20 सीरीज के मुकाबले जहां अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे। जो एक, तीन और चार अगस्त को होने हैं। वहीं वनडे सीरीज के तीन मैच त्रिनिदाद के तारोबा में होंगे, जो 8, 10 और 12 अगस्त को खेले जाएंगे।