मां ने लगाया प्रोफेसर पर ये आरोप

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने शुक्रवार, 18 जुलाई को हॉस्टल में जान दे दी थी। इस सुसाइड केस में दो प्रोफेसरों का नाम सामने आया है। मृतक छात्रा का नाम ज्योति शर्मा है, जिसने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। ज्योति बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की सेकेंड ईयर की छात्रा थी। इस मामले मे ंपांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जान देने वाली छात्रा के परिजन लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। इस बीच ज्योति शर्मा की मां ने यूनिवर्सिटी के डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट के हेड को थप्पड़ लगा दिया। भारी भीड़ लगी रही।
मां ने लगाया ये आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने बताया कि जाली हस्ताक्षर के आरोपों की वजह से ज्योति तनाव में थी। मां का आरोप है कि बेटी को शिक्षकों की तरफ से कहा जाता था कि तुम तो खुद सिग्नेचर कर लेती हो। हमारी जरूरत क्या है? हम तुम्हें फेल कर देंगे।”
दो शिक्षकों को किया गया सस्पेंड
फिलहाल इस मामले में दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है और यूनिवर्सिटी ने एक हाई लेवल कमेटी का भी गठन किया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रेटर नोएडा ADCP सुधीर कुमार ने बताया, “इन्होंने (परिवार) 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिसमें से दो लोगों को अभी पूछताछ के लिए हमने हिरासत में लिया है, अभी गिरफ्तारी नहीं की है। सबूतों के आधार पर कार्रवाई करेंगे, जांच जारी है।”