कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर माकपा का हमला

2004 में बिना वामपंथी समर्थन के सरकार नहीं बना सकती थी कांग्रेस

नई दिल्ली : माकपा के महासचिव एमए बेबी ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और माकपा की तुलना की थी। बेबी ने राहुल को याद दिलाया कि कांग्रेस 2004 में वामपंथी समर्थन के बिना सरकार नहीं बना सकती थी।

राहुल का बयान समझ की कमी को दर्शाता है- माकपा
एक्स पर साझा किए गए बयान में बेबी ने कहा कि राहुल का बयान समझ की कमी को दर्शाता है। राहुल ने केरल के कोट्टायम में शुक्रवार को ही कहा था कि वह आरएसएस और माकपा से वैचारिक रूप से लड़ते हैं, लेकिन उनके बारे में उनकी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि उनमें लोगों के प्रति संवेदना का अभाव है।

आरएसएस के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस का रिकॉर्ड क्या है
बेबी ने कहा कि यह बयान केरल के संदर्भ में दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां माकपा आरएसएस के खिलाफ वैचारिक और राजनीतिक रूप से अग्रणी रहा है। मुझे नहीं पता कि क्या राहुल को यह पता है कि केरल में आरएसएस के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस का रिकॉर्ड क्या है।

भारत में माकपा और आरएसएस की भूमिका की समझ नहीं- राहुल गांधी
जिस तरह से उन्होंने माकपा और आरएसएस में समानता बताई वह दर्शाता है कि उन्हें केरल या भारत में माकपा और आरएसएस की भूमिका की समझ नहीं है।

आगे कहा कि राहुल याद करें कि कैसे 2004 में मनमोहन सिंह माकपा और अन्य वामपंथी दलों के समर्थन के बिना सरकार नहीं बना सकते थे। मैं आशा करता हूं कि वह माकपा के खिलाफ बोलते समय अधिक गंभीर होंगे।

कांग्रेस और माकपा दोनों आइएनडीआइए के घटक दल
माकपा और राहुल के बीच तल्खी ऐसे समय में सामने आई है जब एक ही दिन बाद शनिवार को विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की बैठक होने वाली है। कांग्रेस और माकपा दोनों आइएनडीआइए के घटक दल हैं।

Related Articles

Back to top button