इलेक्शन कमीशन द्वारा शुरू हुई बिहार चुनाव की तैयारी

बूथ लेवल एजेंटों को दी जा रही ट्रेनिंग

नई दिल्ली : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां तो पहले से ही तैयारी में जुट चुकी हैं। अब भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने भी बिहार में आगामी चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग राज्य के 200 से ज़्यादा बूथ लेवल एजेंटों (BLAs) को ट्रेनिंग दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आज बूथ लेवल एजेंट दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

कब होंगे चुनाव?
बता दें कि बिहार की वर्तमान यानी नीतीश सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था। NDA की नीतीश सरकार का कार्यकाल इस साल 2025 में 22 नवंबर तक है। जाहिर है कि इससे पहले चुनाव होंगे। माना जा रहा है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहित लग जाएगी। माना ये भी जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर के शुरुआती हफ्ते के बीच वोटिंग और मतों की गिनती संपन्न कराई जा सकती है। चुनाव की तारीखों पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग ही लेगा।

2020 में कब हुए थे विधानसभा चुनाव?
2020 की बात करें तो उस दौरान बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे। पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर 2020 को वोट डाले गए थी। वहीं दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं तीसरे और आखिर चरण के लिए 7 नवंबर को 78 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। 10 नवंबर 2020 को वोटों की गिनती हुई थी।

प्रशासनिक तैयारियों ने भी पकड़ा जोर
राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक तैयारियों ने भी जोर पकड़ लिया है। एक ओर जहां सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है और उस रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारने की भी कोशिश की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है।

यहां तक की चुनाव में प्रयुक्त होने वाले सामग्री आपूर्ति को लेकर निविदा तक का प्रकाशन कर दिया गया है। जबकि कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जल्द ही बैठकों का दौर शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button