लखनऊ : स्पा सेंटर में पकड़ी गईं थाईलैंड की छह युवतियां

लुलु माल के पीछे चल रहा था स्पा सेंटर, मुकदमा दर्ज

लखनऊ : लुलु माल के पीछे स्पा सेंटर पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने वहां से बिना वर्क वीजा के काम कर रही छह थाई युवतियों को पकड़ा। उनसे रेंट एग्रीमेंट और फार्म- सी मांगा गया तो उनके पास कुछ भी नहीं था। इसपर स्पा संचालिका पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि संचालिका बनारस की रहने वाली है। पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि लुलु माल चौकी प्रभारी बिपिन प्रताप सिंह ने वाराणसी निवासी स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन सिंह पर मानकों के विपरीत स्पा सेंटर चलाने के मामले में केस दर्ज कराया है। मामले की तफ्तीश चल रही है। थाई युवतियों के पासपोर्ट वैध हैं। बिजनेस वीजा की समय अवधि पूरी हो चुकी है या नही.? इसकी भी जांच की जा रही है। युवतियों को देश छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।

थाई युवती कर रही थी स्पा सेंटर का संचालन
वहां पर कुल छह विदेशी युवतियों बरामद हुई। उनमें से एक थाई युवती स्पा सेंटर का संचालन कर रही थी। शेष बची युवतियां काम कर रही थी। सभी से काम कारण पूछा गया तो कोई सही जवाब नहीं दे सकी। सभी से वीजा दिखाने के लिए कहा गया तो सेल और परेचज वीजा दिखाया गया, लेकिन कोई भी एंप्लायमेंट या वर्क वीजा नहीं दिखा सकी।

वहीं, सेंटर का संचालन कर रही न्यूचनरत ने बताया कि वह सिर्फ देख रेख करती है। मालकिन बनारस में रहती है। कभी-कभी आती हैं। इसपर एसीपी ने बताया कि स्पा सेंटर में मौजूद लोग कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सकी, जिससे वह यह पर रह सके। ऐसे में स्पा सेंटर की मालकिन सिमरन सिंह के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एफआरआरओ को भी जानकारी नहीं दी

पुलिस के मुताबिक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय(एफआरआरओ) को भी स्पा सेंटर की मालकिन ने जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में वहां भी रिपोर्ट तैयार कर भेजी गई है। उनकी तरफ से भी सभी विदेशी महिलाओं के बयान दर्ज होंगे।

Related Articles

Back to top button