तपती धूप से काली पड़ गई त्वचा?

टैनिंग का रामबाण इलाज, दो चीजों को मिक्स कर लगाएं, पाएं दमकती हुई त्वचा

लाइफ स्टाइल और सौंदर्य :
तेज धूप में रहने से त्वचा की रंगत उड़ जाती है, और यह काली दिखने लगती है। वैसे तो बाजार में कई तरह के सन टैन रिमूवर क्रीम उपलब्ध हैं। लेकिन आप घरेलू उपायों से भी टैनिंग को हटा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-

गर्मी के दिनों में टैनिंग की समस्या बहुत आम होती है। यदि आप इस मौसम की धूप में थोड़ी देर भी बिना किसी शेड के खड़े हो जाएं, तो त्वचा काली पड़ने लगती है। इसलिए शरीर को पूरी तरह से कवर करके घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है।

वैसे तो मार्केट में कई बड़े-बड़े ब्रांड के सन क्रीम और टैनिंग रिमूवर क्रीम उपलब्ध हैं। लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई इसे ले नहीं पाता है। कई लोग इसे फिजूल खर्ची मानकर भी नहीं खरीदते हैं। ऐसे में सन टैन को हटाने के लिए हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे आप अपने किचन में रखे सामानों से ही कर सकते हैं। इतना ही नहीं टैनिंग हटाने के ये नेचुरल उपाय सस्ते होने के साथ बहुत कारगर भी होते हैं।

टैनिंग की वजह से आपकी खूबसूरती बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। टैनिंग से बचने की कितनी भी कोशिश कर लीजिए, फिर भी गर्मी के बढ़ते प्रकोप की वजह से टैनिंग हो ही जाती है। अगर आप भी त्वचा के खोए हुए निखार को वापस पाना चाहते हैं, तो आपको बेसन और दही से बने फेस पैक को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। आइए इस नेचुरल फेस पैक को बनाने के तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

कैसे बनाएं फेस पैक?
सबसे पहले एक कटोरी में दही निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में बेसन डालकर दोनों नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए। गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

अप्लाई करने का तरीका
आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई करना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 20 मिनट तक इस फेस पैक को लगाए रखें। 20 मिनट के बाद आप फेस वॉश कर सकते हैं। मुंह धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।

त्वचा के लिए वरदान
दही और बेसन, दोनों को ही दादी-नानी के जमाने से त्वचा के लिए वरदान माना जाता रहा है। इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा के निखार को काफी हद तक इम्प्रूव किया जा सकता है। टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्सफोलिएशन और मॉइश्चराइजेशन के लिए भी आप इस फेस पैक को यूज कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button