ग्रेटर नोएडा में जमकर गरजा बुलडोजर
12 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त; एक्शन से गांव में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा (UP) :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने देवला गांव में अधिसूचित क्षेत्र पर अतिक्रमण के खिलाफ बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब छह हजार वर्गमीटर जमीन को खाली कराया है। प्राधिकरण ने तीन फार्म हाउस और कई अवैध भूखंड की नींव को ध्वस्त कर दिया। कालोनाइजर इस जमीन पर फार्म हाउस और अवैध प्लाटिंग करने की कोशिश कर रहे थे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के वर्क सर्कल तीन के अंतर्गत ग्राम देवला के खसरा संख्या 472 की जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में है।
कालोनाइजर लगभग छह हजार वर्गमीटर जमीन पर तीन फार्म हाउस और 100 मीटर के छह और 200 मीटर के चार भूखंड काटकर अवैध निर्माण कर रहे थे। कालोनाइजर ने इन भूखंडों पर अवैध निर्माण करते हुए नींव भी तैयार कर ली थी।
कब्जामुक्त कराई गई 12 करोड़ की जमीन
अतिक्रमण हटाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन कालोनाइजर ने अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा। बृहस्पतिवार को महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के नेतृत्व में सभी वर्क सर्किल प्रभारी, भूलेख विभाग और नोएडा पुलिस के 250 से अधिक कर्मी पहुंचे और छह बुलडोजर और ट्रिपर के जरिये करीब दो घंटे की कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ढहा दिया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये होने का आकलन है।
अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन खाली कर दें
जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने कहा है कि देवला प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। जिन लोगों ने यहां की जमीन पर कब्जा कर रखा है वे खुद से अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन खाली कर दें। अभियान में तहसीलदार सचेंद्र सिंह, वर्क सर्किल तीन के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक रतिक सहित आदि मौजूद रहे।