वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर महिला और पुरुष ने जान दी

ट्रैक पर मिले क्षत-विक्षत शव

हरिद्वार/ देहरादून : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच एक अधेड़ महिला और पुरुष ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर लेटकर जान दे दी। दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रेन के लोको पायलट ने घटनाक्रम के बारे में पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार दोपहर करीब सवा 12 बजे की है। हरिद्वार स्टेशन की तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी। भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच अचानक रेलवे लाइन किनारे खड़े एक महिला व पुरुष पटरी पर लेट गए और तेज रफ्तार ट्रेन की नीचे आने से दोनों की कटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह, जीआरपी एसओ अनुज सिंह मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद क्षत-विक्षत शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया।

दोनों को लोगों ने ट्रैक की तरफ जाते देखा
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी लेने की कोशिश की। कुछ लोगों ने केवल दोनों को रेलवे लाइन की तरफ जाते हुए देखा था। अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनका पता लगाकर आगे की कड़ी जोड़ते हुए पहचान कराने के लिए पुलिस जुटेगी।

एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बाद जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट बृजमोहन मीणा से बातचीत की। लोको पायलट ने जानकारी दी कि ट्रेन पहुंचने से पहले एक पुरुष व महिला रेल लाइन किनारे खड़े थे। ट्रेन नजदीक पहुंचते ही पहले पुरुष ट्रेन के आगे लेटा और फिर महिला भी आकर लेट गई।

90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड होने के कारण ट्रेन को रोका जाना मुश्किल था। दोनों ट्रेन से कट गए। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की उम्र करीब 50 वर्ष है। दोनों की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान होने के बाद ही पूरे मामले की कहानी सामने आ सकेगी।

 

Related Articles

Back to top button