उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

देहरादून/ऋषिकेश : आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह, गढ़वाल भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के संभाग निरीक्षक नत्थी लाल बंगवाल, प्रबंध समिति प्रबंधक प्रो. गौरव वार्ष्णेय, संरक्षक अनिल कुमार मित्तल, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्तरूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में इंटरमीडिएट के आयुष रावत को प्रदेश की वरियता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 11,000 रुपये, गौरी रतूड़ी को 17वां स्थान प्राप्त करने पर 10,000 और वंशिका भट्ट को 21वां स्थान प्राप्त करने पर 9,000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हर्षिता डोभाल, सोनाली नेगी, देवांश भट्ट, आशना सकलानी, तनुज राणा, रंजीत कुमार वर्मा, हर्षित पुरोहित, सांभवी को दो-दो हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

हाईस्कूल में प्रदेश की वरियता सूची में 20वां स्थान प्राप्त करने पर लोकेश पंत, गौरव तिवारी को 10000, और 25वां स्थान प्राप्त करने वाले अभिनव राणा को 9,000 की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिवम नेगी, विमल सिंह, सत्यम राणा, शिवम पाल, अंशिका शर्मा, हिमानी श्रीवाल, लक्ष्मी रावत, शिवांश, लक्की शर्मा को दो-दो हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य विजय बडोनी, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, समर बहादुर चौहान, हेमंत गुप्ता, नवल कपूर, डॉ. गिरीश मिश्रा, मीरा रतूड़ी, अशोक पांडेय, मंजू बडोला, मदन लाल वालिया, राजेश कोठियाल, कुलदीप टंडन आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button