यूपी में 48 पीपीएस अधिकारियों का तबादला
एएसपी राहुल श्रीवास्तव फिर बने डीजीपी मुख्यालय के पीआरओ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तबादला नीति लागू होने के बाद से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के लगातार ट्रांसफर जारी हैं। गुरुवार को तीन आईएएस और 51 पीसीएस अधिकारियों के बाद शुक्रवार को 48 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर किए जाने के बाद शासन ने पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार द्वितीय ने 30 अपर पुलिस अधीक्षकों एवं 18 वरिष्ठ अपर पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण करने के साथ सूची भी जारी की। 48 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने स्थानांतरण सूची जारी की है।
इनमें पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं। जिलों में तैनात एएसपी रैंक के अफसरों को दूसरे स्थानों पर भेजा गया है।इनमें पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं।
एएसपी राहुल श्रीवास्तव को फिर डीजीपी का पीआरओ नियुक्त किया गया है। एक युवती के यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप से घिरे राहुल श्रीवास्तव को पिछले वर्ष फरवरी माह में निलंबित कर दिया गया था। तब वह एटीएस में तैनात थे। मामले में उनके विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज हुई थी। बीते दिनों बहाली के बाद वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल का एएसपी उत्तरी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में तैनात रंजन सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है। आगरा कमिश्नरेट में तैनात डॉ. राजीव कुमार सिंह को मेरठ का एएसपी एलआईयू बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे राम अर्ज को अयोध्या का एएसपी एलआईयू बनाया गया है। सीतापुर में तैनात डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है।
प्रतापगढ़ में एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह को सीतापुर में एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। आजमगढ़ के एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल को प्रतापगढ़ का एएसपी पूर्वी बनाया गया है। बाराबंकी में एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। कुशीनगर में तैनात रितेश कुमार सिंह को बाराबंकी का एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। सीआईडी मुख्यालय में तैनात निवेश कटियार को कुशीनगर भेजा गया है।
इनका भी हुआ तबादला
अलीगढ़ के एएसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम को श्रावस्ती भेजा गया है, जबकि श्रावस्ती में तैनात प्रवीण कुमार यादव प्रथम को अलीगढ़ का एएसपी ट्रैफिक बनाया गया है। चित्रकूट में तैनात चक्रपाणि त्रिपाठी को अयोध्या का एएसपी सिटी, फतेहपुर में तैनात विजय शंकर मिश्रा को पीएसी मुख्यालय, अमेठी में तैनात हरेंद्र कुमार को अंबेडकरनगर का एएसपी पश्चिमी बनाया गया है। जौनपुर में तैनात शैलेंद्र कुमार सिंह को अमेठी भेजा गया है।
महराजगंज में तैनात आतिश कुमार सिंह को जौनपुर का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है। सिद्धार्थनगर में तैनात सिद्धार्थ को महराजगंज, मुजफ्फरनगर के एएसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद को सिद्धार्थनगर भेजा गया है। अंबेडकरनगर में तैनात विशाल पांडेय को मुजफ्फरनगर का एएसपी क्राइम बनाया गया है।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट मे तैनात अमिता सिंह को आगरा कमिश्नरेट, पीएसी मुख्यालय में तैनात कपिल देव सिंह को कानपुर कमिश्नरेट, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात मनोज कुमार पांडेय को वाराणसी कमिश्नरेट, वाराणसी में तैनात राजेश कुमार पांडेय प्रथम को कानपुर कमिश्नरेट, बलरामपुर में तैनात नम्रता श्रीवास्तव को वाराणसी कमिश्नरेट, बरेली के एएसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को सीआईडी मुख्यालय, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात मनीष चंद्र सोनकर को बरेली में एएसपी क्राइम की जिम्मेदारी मिली है।
अयोध्या के एएसपी सिटी को मधुवन कुमार सिंह को आजमगढ़ का एएसपी सिटी, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात विजेंद्र द्विवेदी को बदायूं का एएसपी सिटी, बदायूं में तैनात अमित किशोर श्रीवास्तव को बिजनौर का एएसपी पूर्वी, मथुरा के एएसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन को फिरोजाबाद का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है।
इसके अलावा इटावा के एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को चित्रकूट, संभल के एएसपी उत्तरी श्रीश्चंद्र को इटावा का एएसपी ग्रामीण, ललितपुर में तैनात अनिल कुमार द्वितीय को सोनभद्र का एएसपी सिटी, सोनभद्र के एएसपी कालू सिंह को ललितपुर, बिजनौर के एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल को 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, ईओडब्लयू में तैनात महेंद्र पाल सिंह को फतेहपुर, एसएसएफ में तैनात सुरेश चंद्र रावत को मथुरा का एएसपी ग्रामीण और डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध चल रहे कमल किशोर को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।