छांगुर गैंग ने औरैया की लड़की का कराया धर्मांतरण से निकाह
गैंग की सताई पीड़िता ने खोले राज, दरिंदगी में पुलिसकर्मी भी शामिल

लखनऊ / औरैया : धर्म परिवर्तन के आरोप में एटीएस यूपी द्वारा गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा को लेकर हर रोज नए राज खुल रहे है. औरैया में छांगुर बाबा के गैंग ने एक लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर एक युवक से निकाह कराया था. तीन महीने कैद में रहने के बाद लड़की किसी तरह औरैया वापस आई थी. लड़की ने मीडिया को छांगुर की काली करतूतों को बयां किया है.
दरअसल, औरैया के बाबरपुर कस्बे की रहने वाली लड़की के पिता शराब के आदी थे. एक लड़का रुद्र शर्मा उर्फ मेराज ने शराब छुड़ाने के बहाने पीड़ित के परिवार को छांगुर बाबा से मिलाने लखनऊ ले गया था. छांगुर ने उसे ताबीज दी और दुआ पढ़ी थी. इसके बाद वह वापस आ गई.
पीड़िता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि रुद्र शर्मा का असली नाम मेराज अंसारी था, उसकी दोनों बहने भी उसके घर आती जाती थी. साल 2024 में रुद्र शर्मा उर्फ मेराज उसके घर आया, उसने कहा कि कानपुर में बाबा आए है और उनसे मिलवाने के लिए कहा. मेराज जबरन उसे फतेहपुर बिन्दकी की मस्जिद में ले गया जहां उसका जबरन उसका निकाह कराया गया. इस्लाम कबूल करवा कर जैनब नाम रखा और उसे तीन महीने कैद में रखा और उसके साथ ज्यायदती की.
पुलिस ने नहीं दर्ज किया पीड़िता का मुकदमा
पीड़िता ने कहा कि, वह किसी तरह वापस आई तो मेराज भी वापस आ गया. मेराज ने गंदी फोटो और वीडियो दिखाई और कहा कि उसकी छोटी बेटी की भी शादी करवा दो. इसी बहस में लड़की के पिता मेराज के सिर में लोहे की रोड मार दी. जिससे मेराज की मौत हो गई. उसके मां बाप को जेल भेज दिया गया. पीड़िता उसके खिलाफ केस दर्ज कराने गए तो औरैया पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. लखनऊ एटीएस में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. जिसके बाद उसका पुलिस और कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए है.
आरोपी का पिता सपा की टिकट से लड़ चुका है चुनाव
पीड़िता ने बताया कि मस्जिद में एक औरत सबा नाम की थी उसको पीड़िता की मां बनाया गया था. वह लोग प्रतिदिन वीडियो कॉल पर बात करते थे और इस्लामिक स्टेट बनाने की बात करते थे. इस मामले में समाजवादी कनेक्शन भी सामने आया. दरअसल मेराज का पिता रियाज सपा से बिन्दकी नगरपालिका क्षेत्र में सभासद का चुनाव लड़ चुका था. यह लोग कई हिन्दू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा चुका है.
पीड़िता ने कहा कि, रियाज अपने पुत्र को डांट कर कहता था कि इस्लामिक मुल्क बनाना है. उन लोगों ने नमाज पढ़ना सिखाया और गाय का मीट खाने का दबाव डालते थे. कई सारी लड़कियां टारगेट में है एक कानपुर की नैना भी आती थी.उसका पूरा ब्रेन वाश कर दिया. इन लोगों का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है.