ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हादसा,छह लोग घायल, एक गंभीर
गुजरात के यात्रियों से भरी कार और लोडर की जबरदस्त टक्कर

टिहरी (उत्तराखंड) : ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गुजरात के यात्रियों को चारधाम यात्रा पर लेकर आ रही कार की लोडर वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। वहीं एक की हालत गंभीर है। गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कार दोपहर करीब डेढ़ बजे ऋषिकेश से यात्रियों को लेकर युमनोत्री व गंगोत्री के लिए निकली थी। कंडीसौड़ के पास कार की विपरीत दिशा से आ रहे लोडर वाहन UK14CA4010 से टक्कर हो गई।
हादसे में चम्पा बेन (55वर्ष) पत्नि गौडधन भाई, गौडधन भाई (64वर्ष) पुत्र रामजीभाई, नारायण भाई(49वर्ष) पुत्र देवा भाई, जालोवेन (40वर्ष) पत्नि नारायण भाई जिला राजकोट गुजरात व टैक्सी चालक महावीर सिंह (40वर्ष) पुत्र उम्मेद सिंह निवासी ग्राम भंडारगांव, थाना नरेन्द्र नगर, टिहरी गढ़वाल व पिकअप चालक सुलेमान (39वर्ष) पुत्र हकलाक हुसैन निवासी श्यामपुर, घायल हो गए।
सीएचसी छाम की सीएमएस डॉ. अभिलाषा ने बताया कि चम्पा बेन गंभीर रूप से घायल हैं। उनके हाथ में फ्रेक्चर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों की स्थिति ठीक है।