चारबाग-वसंतकुंज मेट्रो कॉरिडोर को इसी महीने मिल जायेगी मंजूरी

PIB में अगले हफ्ते रखा जाने वाला है प्रस्‍ताव

लखनऊ : चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए इसी महीने मंजूरी मिल सकती है। दिल्ली में अगले हफ्ते होने वाली पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने जरूरी दस्तावेज भी पीआईबी को भेज दिए हैं। इसके साथ नए रूट पर सॉइल टेस्टिंग का 80 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है। ऐसे में पीआईबी के बाद केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी मिलते ही यूपीएमआरसी नए रूट का निर्माण भी शुरू करवा देगा।

लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण में चारबाग से वसंतकुंज तक निर्माण होना है। इसके डिटेल्ड प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को पहले की मंजूरी मिल चुकी है। नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने भी हरी झंडी दे दी है। अब पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) और केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी की औपचारिकता बाकी है।

यूपीएमआरसी ने मंजूरी मिलते ही नए कॉरिडोर का निर्माण शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए कानपुर और आगरा में मेट्रो निर्माण से जुड़े एक्सपर्ट्स की मदद से ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का ‘ग्राउंड लेवल वर्क’ लगभग 80% पूरा कर लिया गया है।

यूपीएमआरसी के एक अधिकारी के मुताबिक, ग्राउंड वर्क के लिए करीब 1.5 करोड़ का टेंडर दिया गया है। इसमें एरियल सर्वे, यूटिलिटी डायवर्जन के साथ सॉइल टेस्टिंग करवाई जा रही है। एरियल सर्वे से यह पता लगाया जा रहा है कि जमीन से ऊपर निर्माण में क्या दिक्कतें आ सकती हैं। यूटिलिटी डायवर्जन में यह पता लगाया जा रहा है कि बीच में कहां-कहां सीवर लाइन, पानी की पाइप लाइन और बिजली के तार हैं।

4 साल में काम पूरा करने की तैयारी
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का निर्माण पूरा होने की अनुमानित मियाद छह साल बताई गई है, लेकिन यूपीएमआरसी चार साल में ही यह काम पूरा करने की तैयारी में है। इसी कारण पहले से ग्राउंड वर्क किया जा रहा है। इसमें आम तौर पर छह से दस महीने लग जाते हैं। पहले से ग्राउंड वर्क पूरा होने पर यह समय बचेगा और काम जल्दी पूरा होगा।

7 अंडरग्राउंड स्टेशन
चारबाग, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा और चौक

5 एलिवेटेड स्टेशन
ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंतकुंज

Related Articles

Back to top button