अब आ गया IRCTC का नया SwaRail App

यात्रियों को ट्रेन ही नहीं बल्कि पूरी यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलेंगी आसानी से!

नई दिल्ली : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नया SwaRail ऐप लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ये मोबाइल ऐप एंड्रॉइड पर अभी टेस्टिंग मोड में है और बहुत ही जल्द सभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस ऐप के जरिए रेल यात्री सिर्फ रिजर्व टिकट ही नहीं बल्कि अनरिजर्व टिकट के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकेंगे।

बताते चलें कि अभी रेल यात्रियों को रिजर्व और अनरिजर्व टिकट बुक करने के लिए अलग-अलग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होता है। फिलहाल सिर्फ यूटीएस ऐप पर ही अनरिजर्व टिकट बुक की जा सकती है।

ट्रेन और यात्री को एक ही ऐप पर मिलेंगी सभी सुविधाएं
स्वरेल ऐप पर यात्रियों को उनकी ट्रेन ही नहीं बल्कि पूरी यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी। स्वरेल ऐप पर आप किसी रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों, उनके रूट, टाइमिंग्स और स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस मोबाइल ऐप पर आप पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, रनिंग स्टेटस (लाइव ट्रेन ट्रैकिंग) चेक करने के साथ ही ऑनलाइन फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं। ऐप पर रिफंड के लिए भी फाइलिंग की जा सकती है। इसके साथ ही, इस ऐप पर आप अपनी यात्रा से जुड़े एक्सपीरियंस को फीडबैक के तौर पर भी शेयर कर सकते हैं।

क्यों खास है SwaRail App
नए ऐप में सिंगल इंटरफेस बनाया गया है, जिसमें टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, मील ऑर्डर, स्टेशन संबंधी जानकारी और टूर एंड पैकेज जानकारी मिलेगी। खास बात यह है कि यह सिंगल-साइन-इन पर आधारित है। यदि आपने IRCTC Rail Connect से लॉग इन किया हुआ है, तो आपको दोबार लॉग इन नहीं करना है। यदि नहीं किया है, तो नया अकाउंट बना सकते हैं।

स्वरेल ऐप पर ही मिलेंगी रेल मदद से जुड़ी सभी सुविधाएं
स्वरेल ऐप की सबसे खास बात ये है कि आप इसके जरिए रेल मदद सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल मदद एक बहुत ही आवश्यक प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी ट्रेन यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की असुविधा के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आप इसके जरिए आप सुरक्षा और मेडिकल से जुड़ी तत्काल मदद के लिए रेलवे के साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। ये ऐप अभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस ऐप को अभी सभी के लिए उपलब्ध होने में थोड़ा समय लगेगा।

Related Articles

Back to top button