सीएम योगी की भ्रष्‍टाचार के मामले में दो अधि‍कार‍ियों पर बड़ी कार्रवाई

मथुरा के संयुक्त आयुक्त और नोएडा में तैनात डॉ. रमा मिश्रा निलंबित

लखनऊ। शासन ने राज्य कर विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित किया है। पहला मामला राज्य कर विभाग के मथुरा कार्यालय का है।

मथुरा में तैनात संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य वर्धन सिंह को उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना मथुरा कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी को दूसरे कार्यालय से संबद्ध किए जाने के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्हें निलंबन की अवधि तक झांसी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं, एक अन्य मामले में नोएडा में तैनात राज्य कर अधिकारी डॉ. रमा मिश्रा को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।

इस बारे में राज्यकर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि नोएडा में डॉ. रमा के अधीन कार्यरत सतेन्द्र बहादुर सिंह को बीती 19 मई को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद नोएडा कार्यालय की कार्यप्रणाली की जांच कराई गई तो पता चला कि डॉ. रमा सचल दल-5 में तैनाती के बाद भी वाहनों की चेकिंग नहीं कर रही हैं। इसलिए उन्हें निलंबित कर मुरादाबाद जोन से संबद्ध कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button