देहरादून के पटेलनगर में महिला से दरिंदगी और मार-पीट

पिटाई से महिला की कमर की हड्डी टूटी

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. घटना 5 दिन पहले हुई, लेकिन मामला अब सामने आया है. युवती को बुरी तरह पीटा भी गया है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

देहरादून में युवती से दुष्कर्म की घटना: ये घटना पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की है. एक महिला का आरोप है कि कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत 03 जुलाई की देर रात किसी ने उनके घर का दरवाजा घटखटाया. उनकी बेटी की नींद खुल गई तो उसने कोई किराएदार समझ कर घर का दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खोलते ही उनके घर के अंदर मोहल्ले का ही एक युवक घुस गया. उसने बेटी का मुंह दबोच लिया उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उनकी बेटी किसी तरह चिल्लाई तो आरोपी युवक ने उसे जमकर पीट दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.

आरोपी ने युवती को पीटकर घायल किया: शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर निकल आए. इस दौरान भीड़ बढ़ती देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. युवती को इतनी गंभीर चोटें आई हैं कि वो आईसीयू में भर्ती है. महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस सरगर्मी से आरोपी को ढूंढ रही है.

Related Articles

Back to top button