लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बनेंगे अत्याधुनिक शौचालय

यात्रियों को इसकी सेवाएं लेने के लिए चुकाना होगा शुल्क

लखनऊ : चारबाग रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर भव्य व अत्याधुनिक शौचालय बनाया जा रहा है। इसकी फिनिशिंग चल रही है। हफ्तेभर में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इससे यात्रियों को असुविधाओं से राहत हो जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पे एंड यूज शौचालय बना हुआ है। प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है।

पे एंड यूज शौचालय पार्सल घर की ओर बना हुआ है। ऐसे में दूसरे छोर के यात्रियों को काफी चलकर शौचालय तक जाना पड़ता था। खासकर महिलाओं व बुजुगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। लिहाजा यात्रियों की मांग पर डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने दूसरे छोर पर रेल मेल सेवा (आरएमएस) के पास शौचालय बनवाया।

यह एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। अगले एक हफ्ते में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यात्रियों को आराम मिलेगा। स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि शौचालय पे एंड यूज ही होगा। लेकिन इससे यात्रियों को खासा आराम हो जाएगा। उन्हें भटकना नहीं होगा। शुल्क न्यूनतम ही रखे जाएंगे।

चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंवर एक के बाद अन्य प्लेटफॉमो पर भी ऐसे शौचालय बनाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी। अफसरों की मानें तो स्टेशन का अपग्रेडेशन हो रहा है। इसके बाद यात्री सुविधाओं में जवरदस्त इजाफा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button