गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी
बेटे ने माता- पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला

गाजीपुर (UP) : गाजीपुर में रविवार को ट्रिपल मर्डर से सनसनी मची गई। जमीन विवाद को लेकर बेटे ने अपनी मां, पिता और बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। शिवराम यादव (65), उनकी पत्नी जमुनी देवी (60) और बेटी कुसुम देवी (36 ) की उनके बेटे अभय यादव (40) ने हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह विवाद जमीन को लेकर हुआ।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने मीडिया को बताया आरोपी अभय यादव की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया। मौके पर फील्ड यूनिट और अन्य टीमें मौजूद हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी ने मीडिया को यह भी बताया कि अभय यादव अपने पिता से इस बात को लेकर के नाराज था कि उसके पिता ने उसकी बहन के नाम पर भी कुछ संपत्ति खरीदी थी। दोनों के बीच इस बात को लेकर रिश्ते तल्ख थे। रविवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई ।बहस इतनी बढ़ी कि अभय ने अपने माता पिता और बहन की हत्या कर दी।
बहन के नाम कुछ जमीन खरीदने से नाराज था अभय
पुलिस के अनुसार इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव था। यही इस घटना का कारण बना। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच कर रही है। अभियुक्त की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है । जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार करने की उम्मीद है।