मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में छह की मृत्यु और 28 घायल
पीएम मोदी ने जताया दुख, मंडल आयुक्त घटनास्थल पहुचे, हेल्पलाइन नंबर जारी

हरिद्वार : उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई है। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं सातवीं मौत की सूचना है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। 25 लोग घायल हुए हैं। घटना को लेकर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है।
वहीं नीचे लौटे श्रद्धालुओं ने बताया कि रविवार के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर भर गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना मनसा देवी मंदिर से 100 मीटर पहले सीढ़ी मार्ग पर हुई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि करंट फैलने की अफवाह से इस घटना की आशंका है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है
श्रावण मास कावड़ मेले में शिवरात्रि पर्व पर जल चढ़ाने के बाद अमूमन कावड़ यात्री हरिद्वार नहीं पहुंचते हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि जल चढ़ाने के बाद भी बड़ी संख्या में कावड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे। इनमें बड़ी तादाद में कावड़ यात्री मनसा देवी मंदिर पहुंच गए। यही वजह है कि भीड़ बढ़ने पर तार टूटने से करंट फैलने की अफवाह फैली और भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी ने तार टूटने या करंट फैलने की खबरों का खंडन किया है।
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि मनसा देवी, हरिद्वार उत्तराखण्ड में हुई घटना की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।
हेल्पलाइन नंंबरों की सूची: – 1. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार:
01334-223999, 9068197350, 9528250926
2. राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून:
0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि अभी तक 35 घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लाया गया है, जिनमें 15 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।