कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लखनऊ में धरना प्रदर्शन, पुलिस से धक्का.मुक्की
लखनऊ में कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, अमेठी में पुलिस से हाथापाई

लखनऊ : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई के बाद लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यालय से ईडी ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे, तभी उन्हें पार्टी कार्यालय पर ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया. कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए, पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की करने लगे. पुलिस ने 50-60 कार्यकर्ताओं की घसीटते हुए बस में बैठाया और ईको गार्डन ले गई.
कांग्रेसियों ने मांग की है कि ED अपने आरोप वापस ले. केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं का दमन कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.
.लखनऊ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू, शहर अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम और अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय से हजरतगंज स्थित परिवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव करने निकले थे. पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वक्फ बोर्ड के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे.
कांग्रेस शहर अध्यक्ष शहजाद आलम ने बताया कि यह प्रदर्शन मोदी सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हमारे नेता राहुल गांधी के बढ़ते कद से परेशान है. जब से राहुल गांधी ने गुजरात में चुनाव की तैयारी शुरू की है नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस को दबाने के लिए ईडी का सहारा ले रहे हैं.
शहजाद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो रहा है. इसके बाद भी केंद्र सरकार लगातार उन्हें दबाने और धमकाने की नीयत से ED को आगे करके कार्रवाई कर रही है.
पुनिया बोले-झुकेंगे नहीं : वहीं बाराबंकी में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी पीएल पूनिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. पीएल पूनिया ने कहा कि यह खुल्लमखुल्ला सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग और प्रजातंत्र का गला घोंटने के बराबर है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जो हथकंडा अपना ले, कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता झुकेगा नहीं.
.