किडनी डायलिसिस के बाद मरीज खाएं ये 4 हेल्दी फूड्स

किडनी ब्लड को प्यूरीफाई करने के साथ-साथ शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है. वहीं गलत खानपान की वजह से किडनी खराब हो सकती है. किडनी खराब होने पर डायलिसिस किया जाता है. आइए जानते हैं डायलिसिस के बाद मरीज को क्या खाना चाहिए.

शरीर के ब्लड को प्यूरीफाई करने का काम किडनी करता है. वहीं अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान से कुछ लोगों की किडनी खराब हो जाती है. किडनी खराब होने पर डायलिसिस किया जाता है. डायलिसिस होने के बाद किडनी मरीज को सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं किडनी डायलिसिस के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना?

क्या खा सकते हैं? 
डायलिसिस पेशेंट के लिए डाइट उनके किडनी डैमेज पर निर्भर करता है. बिना डॉक्टर की सलाह किसी भी चीज का सेवन ना करें. आप अपने डॉक्टर से सलाह लें इसके बाद ही किसी चीज का सेवन करें.

ब्लैकबेरी 
ब्लैकबेरी किडनी को स्वस्थ रखने में मददगार होता है. ब्लैकबेरी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुए पाए जाते हैं जो कि किडनी की समस्या को दूर करने में मददगार हो सकता है.

अंडे का सफेद भाग 
डायलिसिस के मरीज अपनी डाइट में अंडे का सफेद भाग खा सकते हैं. अंडे का सफेद हिस्सा डायलिसिस मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

ओट्स 
किडनी के मरीज ओट्स का सेवन कर सकते हैं.

मछली 
टूना मछली डायलिसिस मरीज के लिए फायदेमंद हो सकता है. डायलिसिस मरीज को प्रोटीन डाइट लेने की सलाह दी जाती है.

डायलिसिस के बाद मरीज इन चीजों का ना करें सेवन 
किडनी डायलिसिस के बाद मरीज ज्यादा नमक का सेवन ना करें.

हाई पोटैशियम 
डायलिसिस के बाद हाई पोटैशियम फूड्स जैसे आलू, टमाटर, कीवी, एवोकाडो का अधिक सेवन ना करें.

फास्फोरस 
दूध, दही और पनीर जैसे चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इसमें फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है.

डिब्बाबंद चीजें 
डिब्बाबंद या पैकेट वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

Back to top button