जीता हुआ मैच यहां हार गई राजस्थान, सैमसन ने खुद माना
आईपीएल 2025 में पहले सुपर ओवर के रोमांच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच देखने को मिला, जिसमें बाजी अक्षर पटेल की दिल्ली ने मार ली. इस हार के बाद सैमसन ने खुद माना कि मिचेल स्टार्क ने जो 20वें ओवर फेंका, उसने राजस्थान रॉयल्स से जीत छीन ली.

आईपीएल 2025 में पहले सुपर ओवर के रोमांच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच देखने को मिला, जिसमें बाजी संजू सेमसन की RR ने मार ली. अपने घर (अरुण जेटली स्टेडियम) में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 188 रन बोर्ड पर लगाए. टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम भी पूरी ओवर खेलकर 188 रन पर आकर रुकी, जिससे मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया. सुपर ओवर में दिल्ली ने आसानी से जीत दर्ज कर ली. हार के बाद सैमसन ने खुद माना कि मिचेल स्टार्क ने जो 20वें ओवर फेंका, उसने राजस्थान रॉयल्स से जीत छीन ली.
हार के बाद क्या बोले संजू सैमसन?
सैमसन ने सबसे पहले अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया. बता दें कि सैमसन बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और फिर से बैटिंग के लिए नहीं लौट सके. उन्होंने कहा, ‘यह (चोट) ठीक लग रहा है. मैं वापस आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं था. अब यह ठीक लग रहा है. हम कल इसका निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि यह कैसा है.’
‘टारगेट हासिल किया जा सकता था’
सैमसन ने आगे कहा कि यह टारगेट हासिल किया जा सकता था. राजस्थान के कप्तान ने कहा, ‘हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. ऐसे स्टेज थे जब उन्होंने हम पर कड़ी मेहनत की. मैं अपने गेंदबाजों और फील्डर्स को क्रेडिट देना चाहूंगा. मैदान पर ऊर्जा शानदार थी. मुझे लगा कि हमारे पास जो बल्लेबाजी लाइनअप था, उसे देखते हुए यह स्कोर हासिल किया जा सकता था. पावरप्ले में हमें जो शुरुआत मिली, मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक हासिल करने योग्य स्कोर था.’
राजस्थान से यहां छिन गई जीत
सैमसन ने खुद माना कि राजस्थान रॉयल्स की पारी का आखिरी ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क ने उनसे जीत छीन ली. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी ने स्टार्क की शानदार गेंदबाजी देखी. वह दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. मैं इसका श्रेय स्टार्क को देना चाहूंगा. उन्होंने 20वें ओवर में दिल्ली को मैच जिता दिया.’ संदीप शर्मा को लेकर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि (संदीप) पिछले कुछ सालों में हमारे लिए सबसे कठिन ओवर कर रहे हैं. स्टार्क हमसे मैच दूर ले गए. आज की जीत ड्रेसिंग रूम में कुछ सकारात्मकता पैदा कर सकती थी.’
स्टार्क ने बनने नहीं दिए 9 रन
राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे. क्रीज पर थी ध्रुव जुरेल और सिमरन हेटमायर की जोड़ी. स्टार्क ने अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों से ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी, जिससे मैच आखिरी गेंद तक गया, जिसमें 2 रन की दरकार थी. आखिरी गेंद एक रन बना क्योंकि दूसरा रन लेने के चक्कर में जुरेल रनआउट हो गए. इस तरह स्टार्क ने 9 रन डिफेंड करते हुए ओवर में सिर्फ 8 रन ही दिए. इस ओवर में एक चौका भी आ जाता तो राजस्थान को जीत मिल जाती. ऐसे में सुपर ओवर की नौबत ही नहीं आती. स्टार्क ने सुपर ओवर में भी राजस्थान को 11 रन पर रोक दिया, जिससे दिल्ली ने तीन गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली.