मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 218 करोड़ की मंजूरी,

हेमा मालिनी के प्रस्ताव पर भी लगी मुहर

लखनऊ: मथुरा में पर्यटन विकास और श्रद्धालुओं के लिए गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के सुंदरीकरण सहित कुल 12 परियोजनाओं के लिए पर्यटन विभाग ने 218.21 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से जुड़ी अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मथुरा की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्ता के दृष्टिगत विभिन्न निर्माण कार्य और प्रमुख स्थलों का पर्यटन विकास कराया जा रहा है। इन स्वीकृत परियोजनाओं में मथुरा के प्राचीन शिव मंदिर फरह के पर्यटन विकास के लिए 6.79 करोड़ रुपये , गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर फसाड इम्प्रूवमेंट-साइनेज के लिए 20.99 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

यमुना नदी के घाटों के विकास के लिए 43.66 करोड़ रुपये, तहसील सदर के अंदर ग्राम जचौंदा में विकास कार्यों के लिए 18.33 करोड़ रुपये और वृंदावन परिक्रमा मार्ग के अवशेष भाग एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि के लिए 22.01 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

बलदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश के प्रस्ताव पर यमुना घाट, अक्रूर घाट, देवरहा बाबा घाट, केसी घाट, माटरोड घाट, जुगलकिशोर घाट पर क्रूज टूरिज्म सर्विस के अंतर्गत वृन्दावन से मथुरा तक तटवर्ती सुविधाओं के विकास कार्य के लिए 6.73 करोड़ रुपये , वृन्दावन में टूरिस्ट सुविधा के लिए मल्टीलेबल कार पार्किंग का विकास कार्य हेतु 35.53 करोड़ रुपये, बरसाना स्थित राकोली, रोपानी गांव में पहाड़ी पर फेसिंग कार्य के लिए 2.11 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

मथुरा सांसद हेमामालिनी के प्रस्ताव पर बरसाना स्थित राधा बिहारी इंटर कालेज टूरिस्ट फैसीलिटेशन सेंटर की परियोजना के लिए 17.73 करोड़ रुपये, वृन्दावन स्थित टूरिस्ट फैसीलिटेशन सेंटर बिल्डिंग के विस्तार कार्य के लिए 33.59 करोड़ रुपये देशी प्रजातियों के पौधरोपण के लिए 6 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत वृन्दावन व बरसाना के प्रमुख मार्गों पर लाइटिंग के लिए 4.76 करोड़ रुपये की स्वीकृत प्रदान की गयी है।

Related Articles

Back to top button