UP की राजनीति में हो सकता है बड़ा बदलाव, रघुराज प्रताप ‘राजा भैया ‘का दिल्ली से बुलावा!

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में लगातार चल रही अहम बैठकों ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज कर दी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को अचानक दिल्ली बुलाया गया है। यह घटनाक्रम राजनीतिक हलकों में संभावित बदलावों की ओर इशारा कर रहा है।पार्टी के शीर्ष नेतृत्व — प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा — के बीच बीते दिनों हुई लंबी मंत्रणा के बाद दिल्ली में सन्नाटा है। जानकार मानते हैं कि यह किसी बड़े सियासी फेरबदल से पहले के संकेत हैं।
इसी सियासी मैदान में एक बार फिर हलचल मचाने का काम किया है राजा भैया यानी रघुराज प्रताप सिंह ने। खबर आ रही है कि उन्हें दिल्ली से खास बुलावा भेजा गया है।
आपको बता दें राजा भैया, कुंडा (प्रतापगढ़) से कई बार के विधायक और अपने दम पर राजनीति करने वाले एक दबंग नेता माने जाते हैं। उनका अपना राजनीतिक दल जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) है। वो हमेशा अपनी बेबाक शैली और स्वतंत्र छवि के लिए जाने जाते रहे हैं।