पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शिवम द्विवेदी की मौत
आतंकियों ने सिर में गोली मारी, 12 फरवरी को हुई थी शादी

कानपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में यूपी के कानपुर निवासी शिवम द्विवेदी की भी मौत हुई है। आतंकियों ने शिवम के सिर में गोली मारी है। शिवम की शादी बीती 12 फरवरी को हुई थी और वह पत्नी और अन्य 11 लोगों के साथ कश्मीर टूर पर गया था। शिवम जब पहलगाम में पत्नी के साथ घुड़सवारी करके लौट रहा था, उसी समय आतंकियों ने नाम पूछकर उसके सिर में गोली मार दी। इस घटना में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में पसरा मातम
शिवम द्विवेदी कानपुर के श्याम नगर इलाके के रहने वाले थे। शिवम की पत्नी ने कानपुर में परिवार को इस घटना की सूचना दी है। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है।
शिवम के चचेरे भाई का सामने आया बयान
इस मामले में शिवम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कानपुर में मीडिया को बताया कि हमें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, आतंकी ने शिवम के सिर में गोली मार दी। भाभी ने हमें फोन करके जानकारी दी। शिवम की उम्र महज 31 साल थी। आतंकियों ने नाम पूछकर उन्हें गोली मारी है। हमारा सरकार से निवेदन है कि हमारे भाई को जल्द से जल्द हमें सौंपे। हमसे अधिकारियों ने कोई संपर्क नहीं किया है।