आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने दुख जताया

कहा-‘कब तक अपने ही देश में डरकर जिएंगे’

मुम्बई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 16 लोगों की पुष्टि हो चुकी है और इसके अलावा कई लोग घायल हुए है. पहलगाम में हुए इस दर्दनाक अटैक ने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों को सदमा पहुंचाया है. ऐसे में सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए इसपर रिएक्ट किया है.

सोनू सूद
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने लिखा- ‘कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह टूरिस्ट पर कायरता के साथ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ये कायरता वाली हरकत अस्वीकार्य है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके लिए मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.’

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया है और पहलगाम हमले पर दुख जताया है. एक्टर ने लिखा- ‘ये खबर सुनकर स्तब्ध हूं. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’

अनुपम खेर
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए हमले की निंदा की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘गलत, गलत, गलत. पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं.’

गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी सोशल मीडिया पर लिखा- ‘दिल दहला देने वाली घटना. शांति और सुंदरता के लिए बने स्थान पर पर्यटकों को निशाना बनाया गया. पीड़ितों के लिए प्रार्थना.’

 

Related Articles

Back to top button