शरीर के इस हिस्से में बार-बार दर्द से समझ जाएं बढ़ा रहा है ब्लड शुगर

डायबिटीज बढ़ जाने पर शरीर में कई तरह की परेशानी हो सकती

डायबिटीज –
डायबिटीज मरीजों को अपने ब्लड शुगर के स्तर को ध्यान में रखकर अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत होती है। लंबे समय तक शरीर में हाई ब्लड शुगर का होना जोड़ों और मांसपेशियों में जटिलताओं को बढ़ावा देता है।

शरीर में लंबे समय तक हाई ब्लड शुगर होने की वजह से काफी ज्यादा दर्द रहता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि डायबिटीज की वजह से होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है। साथ ही इसका इलाज भी उपलब्ध है। आइए जानते हैं डायबिटीज की वजह से पैरों में दर्द क्या है?

क्या डायबिटीज के कारण पैरों में दर्द हो सकता है?
डायबिटीज की वजह से पैरों में दर्द की परेशानी हो सकती है। दरअसल, लंबे समय तक डायबिटीज की स्थिति में आपकी मांसपेशियों के आसपास की नसों को नुकसान पहुंच सकती है। इस स्थिति को”डायबिटीक न्यूरोपैथी” कहा जाता है। डायबिटीक न्यूरोपैथी के कारण पैर में दर्द की परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से चलने और एक्टिव रहने में परेशानी हो सकती है।

कई बार ऐसा होता है कि डायबिटीज के कारण और हाथ-पैर सुन्न पड़ने गते हैं . सिर्फ इतना ही नहीं हाथ-पैर में झनझनाहट भी शुरू हो जाती है. अगर आपका ब्लड शुगर लेवल ज्यादा है तो अक्सर पैरों में काफी तेज दर्द रहेगा.

> पैरों में जलन होना
>  पैर में दर्द और ऐंठन होना
>  गोली चलना या बिजली का झटका होना
>  टांगों या पैरों में दर्द
>  झुनझुनी और चुभन संवेदनाएं
>  हल्के स्पर्श की प्रतिक्रिया में या मोज़े और जूते पहनने से भी दर्द होना, इत्यादि।
>  डायबिटीज की वजह से पैरों में दर्द होना काफी सामान्य है, लेकिन अगर यह दर्द बढ़ जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है। ऐसे में अपने एक्सपर्ट की सलाह लें।

Related Articles

Back to top button