बीएसएफ का जवान 8वें दिन भी पाकिस्तान की कैद में!

कब भारत वापस आएगा?

नई दिल्ली : पाकिस्तान की कैद में बीएसएफ जवान पीके शॉ को 8वें दिन भी वापस भारत नहीं लाया जा सका। 23 अप्रैल को वह गलती से पंजाब के फिरोजपुर इलाके में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे। जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। जब से वह उन्हीं की कैद में हैं।

जवान को वापस लाने की कोशिशें जारी
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि अपने जवान को वापस लाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स बात तो कर रहे हैं, लेकिन जवान शॉ को वह कब वापस छोड़ेंगे। इस बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे। हर बार उनका यही कहना है कि उनकी सरकार से जो भी आदेश आएगा। वह उसी के तहत जवान को छोड़ेंगे। इससे पहले वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकते।

पाकिस्तानी कैद में कैसा है BSF का जवान?
हालांकि, पाकिस्तानी कैद में रह रहे बीएसएफ जवान के सुरक्षित होने के बारे में जब पूछा गया तो सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ इस बात को रेंजर्स के साथ सुनिश्चित कर रही है कि पाकिस्तानी कैद में रहते हुए उनके जवान को किसी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए। पाक रेंजर्स ने भी इस बात को कहा है कि उनका जवान सही है। लेकिन बदले हालात में साफतौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा, बीएसएफ जवान की सकुशल रिहाई के लिए पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन जैसा सख्त संदेश देने की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button