प्रख्यात क्रिकेटर कपिल देव ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा
यूपी पुलिस के खिलाड़ियों को उन्होंने सम्मानित किया

लखनऊः पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव शुक्रवार को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस मौके पर वह यूपी पुलिस का मुख्यालय देखकर बहुत खुश हुए. वह बोले-यहां कॉरपोरेट से भी बेहतरीन सुविधाएं हैं. यूपी पुलिस ने बड़ी तरक्की कर ली है. लॉ एंड आर्डर अच्छा होने से स्टेट अच्छी होती है. इस मौके पर उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले यूपी पुलिस के खिलाड़ियों को उन्होंने सम्मानित किया. कपिल देव ने सीएम योगी से भी मुलाकात की.
कपिल देव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का ऐसा नाम पहले नहीं था। मैं नहीं, आज हर कोई कह रहा है कि यहां की कानून-व्यवस्था उत्कृष्ट है। इसके लिए उप्र पुलिस के टीमवर्क की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय टीम का कप्तान जरूर था पर अगर पूरी टीम बेहतर नहीं खेलती तो हम विश्वकप कभी नहीं जीत पाते। ऐसे ही उप्र पुलिस के वर्तमान अधिकारियों का योगदान 20 वर्ष बाद याद किया जाएगा। यह भी बोले कि यूपी 112 जैसा सिस्टम पूरे देश में होना चाहिए।
डीजीपी मुख्यालय में कपिल देव ने उप्र पुलिस के खिलाड़ियों से खुलकर अपने अनुभव साझा किए और उनके सवालों के जवाब दिए। खिलाड़ियों को बिना परिणाम की चिंता किए डटकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कहा, मैदान में अपने खेल का आनंद लेने के लिए उतरिये। पूरे प्रसन्न मन से खेलिये। खेल के साथ-साथ अपने ज्ञान को जरूर बढ़ाइये क्योंकि वह पूरी उम्र काम आएगा। खिलाड़ियों को अंग्रेजी भाषा में बेहतर न होने का दबाव न लेने की सीख भी दी।
DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि कपिल देव का लखनऊ में आगमन एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा, “आपने अपनी जनरेशन में जीतने का जज्बा सिखाया। आपकी बैटिंग और बॉलिंग का हर कोई कायल था, और हमसे बहुत कुछ सीखा है। यूपी पुलिस के बेहतर कानून व्यवस्था के चलते अब ‘इज डूइंग बिजनेस’ में वृद्धि हो रही है।”
उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार पर बयान
प्रशांत कुमार से मिलने के बाद कहा, “आपने मुझे यहां बुलाया और इतनी प्यार-मोहब्बत दी। खिलाड़ी का काम होता है मैदान में खेलना, लेकिन मैं ये मानता हूं कि यूपी पुलिस का सिस्टम बहुत अच्छा है और यहां पर बहुत बदलाव हुआ है।” उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए परिवर्तन की भी सराहना की। कपिल देव ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश में बहुत परिवर्तन हुआ है, पहले और अब के बीच बहुत बदलाव दिख रहा है। यूपी सरकार में अच्छा काम हो रहा है और यूपी पुलिस भी बहुत अच्छा काम कर रही है।”
महाकुंभ की सफलता पर बोले
कपिल देव ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा, “प्रयागराज में महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन हुआ और यूपी पुलिस की टीम ने शानदार काम किया। उनकी मेहनत और समर्पण की मैं सराहना करता हूं।”
क्या बोले पूर्व दिग्गज क्रिकेटरः सम्मान समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में कपिल देव ने उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले जब उत्तर प्रदेश आया था तो इस तरह की सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन अब यहां कॉरपोरेट ऑफिस से भी ज्यादा बेहतरीन सुविधाएं हैं. यह देख कर खुशी होती है कि पुलिस महकमा इतनी तरक्की कर चुका है.