ओमप्रकाश राजभर का सपा पर गंभीर आरोप

बोले-मतांतरण के सरगना छांगुर की पोषक पार्टी ने मदद की

देवरिया (UP) : योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य व सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच चर्चित बहस का वीडियो प्रसारित होने के मामले में कहा कि अखिलेश यादव मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

राजभर इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने बलरामपुर में हिंदू युवतियों को प्रेम का जाल में फंसाकर कराने वाले मतांतरण गैंग के मुखिया जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को समाजवादी पार्टी से संरक्षण प्राप्त बताया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के दम पर ही छांगुर ने बहराइच, गोंडा और बलरामपुर में मतांतरण का काला कारोबार फैलाया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को बसाया और उसके काले धंधे का विस्तार कराने में मदद की। छांगुर को विदेशों से धन मिला और कई आतंकी संगठन से मिलकर उसने उत्तर प्रदेश के माहौल खराब करने की योजना भी तैयार की।

राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने मतांतरण गैंग के मुखिया जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया और उसके साथ आठ और लोगों को जेल भेजकर हिंदू युवतियों को अंधेरे में जाने से बचा लिया। आज उसके कारनामे उजागर हुए तो प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button