विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने धर्म संसद का आयोजन, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, धर्म संसद में 7 प्रस्ताव हुए पास

लखनऊ : हिंदू समाज हर वर्ग समुदाय की भलाई चाहता है। सभी को एक साथ लेकर चलता है। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ एक प्राचीन भारतीय अवधारणा है, जिसका अर्थ है कि पूरी पृथ्वी एक परिवार है। यह एक ऐसा दृष्टिकोण है, जो हमें वैश्विक एकता और भाईचारे की भावना के साथ एक साथ रहने के लिए प्रेरित करता है।
यह विचार धारा हिंदू समाज की है। रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि परिषद का यह प्रयास सराहनीय है।
डिप्टी सीएम ने किया संबोधित
इससे पहले देश को विश्व गुरु बनाने और हिंदू राष्ट्र घोषित करने के संकल्प के साथ विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत और सम्मान किया। पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा कि कुछ पार्टियां देश व समाज को बांटने का कार्य कर रही हैं। 2014 में जब नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी तभी से यह हो गया था कि अयोध्या मेंं श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और देश को हिंदू राष्ट्र बनाने से कोई रोक नहीं सकता।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सनातन संस्कृति खतरे में है और जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा, यह केवल संगठन की नहीं, बल्कि हर हिंदू की जिम्मेदारी है कि वह इसके लिए एकजुट हो. अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, ‘जब तक हिंदू बंटा रहेगा, तब तक कटता रहेगा. अब न बंटना है, न कटना है. उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत करार देते हुए इसे हिंदू जागरण की आवश्यकता का प्रतीक बताया.
इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भी खास मौजूदगी रही. जिसमें सिंगापुर से शिव शंकर, ब्राजील से संजीव शर्मा, अमेरिका से राकेश पाल चौपड़ा, मलेशिया से पवन कुमार राय और नेपाल से पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी ने सनातन धर्म की रक्षा को लेकर अपनी-अपनी राय रखी.
धर्म संसद में 7 प्रस्ताव हुए पास
इस धर्म संसद में 7 प्रस्ताव पास हुए, जिसमें सनातनी हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ. हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पास, मुस्लिम इलाको में विश्व हिंदू रक्षा परिषद उस इलाके के मंदिरों और हिंदुओं की रक्षा के लिए कार्यालय खोलेगी. मुर्शिदाबाद घटना को.लेकर जून में सनातन यात्रा निकाली जाएगी. पूरे देश मे पश्चिम बंगाल से यात्रा शुरू होगी और कश्मीर तक जाएगी. सनातन की रक्षा करने वालो को सनातन गौरव सम्मान दिया जाएगा. हिन्दू लड़कियों से शादी मुस्लिम न कर सके इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा. लव जिहाद के अलावा लैंड जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए सनातनी सेना बनाई जाएगी.
इस दौरान अयोध्या के संतों ने भी इसमें अपना समर्थन दिया. कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अब चुप नहीं बैठा जा सकता. महंत राजू दास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या ने कहा कि, पहलगाम जैसी घटनाएं बार-बार धर्म पूछ कर हो रही हैं, हिंदू राष्ट्र का निर्माण अब आवश्यक है.