उत्तराखंड में जारी है अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी
भगवानपुर तहसील में अब तक 18 मदरसे सील

भगवानपुर (उत्तराखंड) : बिना पंजीकरण के संचालित मदरसों पर प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई की है। सोमवार को भगवानपुर और झबरेड़ा में दो मदरसे सील किए गए।
तहसीलदार दयाराम व नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता सोमवार को तहसील क्षेत्र के रोलाहेड़ी गांव में पहुंचे। यहां पर उन्होंने मदरसा संचालक को अभिलेख दिखाने को कहा, लेकिन वह कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। जिसके बाद प्रशासन ने मदरसे को सील कर दिया।
तहसीलदार दयाराम ने बताया कि भगवानपुर तहसील में अब तक 18 मदरसों को सील किया जा चुका है। वहीं, कस्बा झबरेड़ा में संचालित हो रहे मदरसे को रुड़की के नायब तहसीलदार धनीराम सैनी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सील कर दिया है। नूर बस्ती में चल रहा यह मदरसा अवैध था।
बिझौली गांव में भी मदरसा सील
मंगलौर: सोमवार को प्रशासनिक टीम ने बिझौली गांव पहुंचकर मदरसा दारुल उलूम जकरिया के संचालकों से कागजात दिखाने को कहा, लेकिन वह कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद प्रशासन ने मदरसे को सील कर दिया।
टीम ने लिब्बरहेड़ी के जामिया इस्लामिया अरबिया फैजुल उलूम मदरसा, लहबोली में जामिया फैजुल कुरान और इस्लामिया अरबिया इसातुल इस्लाम को सील कर दिया है। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।