देहरादून में रिस्पना पुल पर जाम से मिलेगा निजात

लोनिवि ने नेहरू कॉलोनी तिराहे से धर्मपुर चौक तक फ्लाईओवर का प्रस्ताव

देहरादून : रिस्पना पुल पर लगने वाले भीषण जाम को देखते लोनिवि ने पुल के पास नेहरू कालोनी तिराहे से धर्मपुर चौक के पास तक फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है। धरातल पर यह योजना कितनी कारगर साबित हो सकती है, यह परखने के लिए लोनिवि ने फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए शनिवार को टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। लोनिवि से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर की लंबाई करीब एक किलोमीटर होगी और यह फोरलेन बनाया जाएगा।

रिस्पना पुल से लेकर धर्मपुर तक जाम के दिन प्रमुख जोन हैं। पहला जोन स्वयं रिस्पना पुल है। यहां पर स्थानीय और राजमार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन आपस में क्रास करते हैं। जिससे रिस्पना पुल से अजबपुर आरओबी और विधानसभा तिराहे के साथ ही शहर की तरफ नेहरू कालोनी तिराहे तक का पूरा भाग जाम से बेहाल रहता है।

दूसरी तरफ धर्मपुर चौक जेएनएनयूआरएम में चौड़ीकरण के बाद भी मौजूदा यातायात दबाव में बेहद संकरा साबित हो रहा है। जब यहां रेड लाइट के दौरान रिस्पना पुल की तरफ से आने वाले वाहन रुकते हैं तो सड़क का 80 प्रतिशत हिस्सा बाधित हो जाता है। ऐसे में माता मंदिर और रेसकोर्स की तरफ से आने वाले वाहनों को चौक पार करने में पसीने छूट जाते हैं।

लिहाजा, इस पूरे क्षेत्र में जाम की समस्या दूर करने के ली फिलहाल फ्लाईओवर निर्माण ही एकमात्र विकल्प नजर आता है। अधिकारियों के मुताबिक टेंडर की अवधि 19 मई तक है। फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार किए जाने के बाद परियोजना के भविष्य की तस्वीर साफ हो सकेगी।

फिजीबिलिटी रिपोर्ट में सिर्फ यह साफ होगा कि प्रस्तावित फ्लाईओवर कितना उपयोगी साबित होगा, बल्कि इसका एलाइनमेंट और निर्माण की जद में आने वाली भूमि पर भी तस्वीर साबित होगी।

 

Related Articles

Back to top button