आदि कैलाश यात्रा के लिए 14 मई को रवाना होगा पहला जत्था

102 यात्रियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, कुमाऊं मंडल विकास निगम ने पूरी की तैयारी

हल्द्वानी: आगामी 14 में से हल्द्वानी काठगोदाम से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा शुरू होने जा रही है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया की यात्रा संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 14 मई को आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा का पहला दल काठगोदाम से रवाना होकर नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही गुंजी पहुंचेगा. जहां से जॉलिंगकोंग में आदि कैलाश और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए जाएंगे.

उन्होंने बताया 102 यात्रियों ने अब तक यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है. इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रियों के रहने ठहरने और आवागमन की समुचित व्यवस्था की तैयारी कर ली है. साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा भी इस बार शुरू हो रही है. उसको लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यात्रा शेड्यूल के अनुसार पहले दिन श्रद्धालुओं का दल काठगोदाम से भीमताल, जागेश्वर होते हुए 196 किमी दूरी तय कर पिथौरागढ़, दूसरे दिन पिथौरागढ़ से 96 किमी का सफर कर धारचूला जाएगा.

पहला आधार शिविर धारचूला रहेगा. तीसरे दिन धारचूला से गुंजी, चौथे दिन गुंजी से वाया नाबी-कुटी होते हुए यात्री नाभीढांग जाएंगे. जहां गणेश पर्वत के दर्शन के बाद नाग पर्वत, व्यास गुफा, कालापानी में काली मंदिर दर्शन, नाबी पर्वत और नाभीढांग से ओम पर्वत दर्शन करेंगे.पांचवें दिन गुंजी से ज्योलीकांग जाएंगे.

Related Articles

Back to top button