‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंक के खिलाफ भारत की नीति!
न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा

आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ कई कड़े शब्दों में दी खुली चेतावनी
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में देशवासियों से कहा कि हमने आतंक के खिलाफ कार्रवाई की तो पाकिस्तान ने हम पर हमला किया। हमने भी जवाबी कार्रवाई की। हमारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके तरह बिखर गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींच दी है। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। भारत सटीक प्रहार करेगा। 3- आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।
भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंबतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपनी शर्तों पर अपनी तरह से जवाब देकर रहेंगे। आतंक की जड़ों पर कठोर कार्रवाई करेंगे। हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी।
प्रिय देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारत वासी की ओर से सलाम करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है… अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाक सेना के बड़े अफसर उमड़ पड़े। आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अफसर भी पहुंचे।
दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान की मिसाइलें, ड्रोन तिनके की तरह बिखर गई। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोन, मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी एयरबेस को नुकसान पहुंचा, जिस पर पाक को बहुत घमंड था।
भारत ने 2 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा ही नहीं था। इसलिए पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था। इसी मजबूरी में 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया, तब तक हम आतंकवाद के इंफास्ट्रचर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई कि उसकी और से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाा जाएगो तो भारत ने भी उस पर विचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।
पाकिस्तानी फौज…पाकिस्तान की सरकार… जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं। वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।
आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था…इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।