पीलीभीत : नोटिस के बाद खुद ही तोड़ने लगे अवैध मस्जिद

पट्टे की जमीन पर कराया था निर्माण

पीलीभीत : पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा के समीप के गांव भरतपुर में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद बनाने वाले पांचों पट्टेदारों और एक प्रधान ने प्रशासन के नोटिस बाद खुद ही मस्जिद को ढहाना शुरू कर दिया। प्रशासन ने कुछ दिन पहले इन सभी संचालकों को मस्जिद ढहाने का नोटिस देकर 14 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा था।

जमीन पर होनी चाहिए थी खेती, बना ली मस्जिद
तहसीलदार हबीबउर रहमान ने बताया था कि उपनिवेशन की जमीन पर दशकों पूर्व लोगों को पट्टे किए गए थे। जमीन पर नियमानुसार खेती होनी चाहिए थी। मगर पांचों पट्टेदारों ने शर्तों का उल्लंघन कर जमीन पर मस्जिद बना ली।

शासन ने बंजर, तालाब, नवीन परती की जमीन सहित अन्य जमीनों पर अतिक्रमण, धार्मिक स्थल बने होने की रिपोर्ट तलब की है। इसको लेकर पूरनपुर तहसील क्षेत्र में लेखपालों से उनके हल्का की रिपोर्ट तलब की जा रही है।

हजारा थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में गांव भरतपुर में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद बने होने की जानकारी हाल ही में नेपाल सीमा पर पहुंचे अफसरों को मिली थी। मामले की जांच राजस्व टीम को सौंपी गई। जांच में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद का निर्माण होना पाया गया। वहां नमाज भी अदा की जा रही थी।

 

Related Articles

Back to top button