पहलगाम हमले के एक और गुनहगार का खात्मा

सुरक्षाबलों ने शोपियां एनकाउंटर में शाहिर अहमद कुट्टे को ढेर

श्रीनगर: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पीओके और पाकिस्तान मे आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन दहशतगर्दों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी लश्कर के आतंकियों में दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के तौर पर हुई है। तीसरे आतंकी का नाम एहसान उल हक शेख बताया जा रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शाहिद कुट्टे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के प्रमुख के साथ पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। हालांकि बाद में टीआरएफ पलट गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों को कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है।

शोपियां जिले में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इनमें से एक आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे बताया जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले में इसका भी नाम आया था और सुरक्षाबलों ने शोपियां के चोटीपोरा में स्थित इसका घर भी मिट्टी में मिला दिया था. कुट्टे लश्कर ए तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप टीआरएफ का बड़ा कमांडर था. जानकारी के मुताबिक, शाहिद पिछले तीन से चार सालों से कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था. पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने में उसका बड़ा रोल था.

‘ऑपरेशन केलर’ रहा सफल
पाकिस्तान को घुटनों पर लाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षबलों की जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी। इसमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे सहित तीन आतंकवादी मारे गए। जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गोपनीय सूचना पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। यह सामने आया है कि मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा इलाके का निवासी कुट्टे श्रेणी ‘ए’ का आतंकवादी था।

Related Articles

Back to top button