सपा प्रमुख अखिलेश ने बनाया टिकट वितरण का फॉर्मूला

समाजवादी पार्टी 2027 चुनाव को लेकर पूरी रणनीति रूप से गम्भीर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी , यूपी विधानसभा 2027 के चुनावों की तैयारी में अभी से जुट गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस संबंध में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. चुनाव में किसे टिकट दिया जाएगा किसे नहीं इसे लेकर पार्टी ने साफ रणनीति तैयार की है. अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा कि इस बार उसे ही टिकट दिया जाएगा जो बूथ स्तर पर सक्रिय होगा और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेगा.

समाजवादी पार्टी 2027 को लेकर पूरी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. सपा अपने नेताओं और पदाधिकारियों के कामकाज का मूल्यांकन बूथ स्तर पर करेगी. ऐसे में पार्टी दफ्तर की ओर से सभी जिला व शहर कमेटियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि अब एक दूसरे की शिकायतें करने का दौर नहीं चलेगा. इसलिए इसमें समय खराब करने की जरूरत नही हैं. इस बार टिकट इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन किन मुद्दों पर कितना सक्रिय है. बूथ पर किसकी कितनी पकड़ है और पर्चा वितरण से लेकर तमाम कार्यों में वो कितना एक्टिव रहा है.

नेताओं और पदाधिकारियों को निर्देश
समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो घर-घर जाकर लोगों में अखिलेश यादव के पीडीए के संदेश को पहुंचाएं और बताएं कि किस तरह संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. अपने क्षेत्र में मतदाताओं की सूची पर नजर रखें और अगर किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना दिखे तो उसे समय रहते दूर कराएं.

इसके साथ ही सपा ने आगामी दिनों के लिए अपने कार्यक्रमों की सूची भी जारी कर दी है. जिनमें भागीदारी के आधार पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता का आंकलन किया जाएगा. पार्टी ऐसे उम्मीदवारों को मौका देगी जो संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का काम करेंगे. सूत्रों के मुताबिक सपा चुनाव से छह महीने पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी ताकि उन्हें अपने क्षेत्र में पहले से काम करने का मौका मिले और वे चुनाव की ठीक ढंग से तैयारी कर सकें.

Related Articles

Back to top button