बलोच नेता ने किया पाकिस्तान से आजादी का ऐलान

कहा- 'बलूचिस्तान; अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं

लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की; भारत से मांगी मदद, ग्लोबल समुदाय से मांगा समर्थन

बलूचिस्तान : बलूचिस्तान ने पाकिस्तान से आजाद होने का एलान किया है। बलूच नेता मीर यार बलूच ने बुधवार को राज्य में दशकों से हो रही हिंसा, जबरन गायब किए जाने और मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान से स्वतंत्रता का एलान किया।

उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं हैं। उन्होंने भारत और वैश्विक समुदाय से आजादी के लिए समर्थन देने की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बलूचिस्तान के लोगों ने अपना फैसला दे दिया है। अब दुनिया को चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के लोग सड़कों पर हैं।

उनका कहना है कि तुम मारोगे हम टूटेंगे, हम नाक बचाएंगे आओ हमारा साथ दो। उन्होंने भारतीय नागरिकों, खास तौर पर मीडिया, यूट्यूबरों और बुद्धिजीवियों से बलूचों को ‘पाकिस्तान के अपने लोग’ कहने से बचने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी नहीं हैं। “हम बलूचिस्तानी हैं”, पाकिस्तान के अपने लोग पंजाबी हैं। जिन्होंने कभी हवाई बमबारी, जबरन गायब किए जाने और नरसंहार का सामना नहीं किया। मीर यार बलूच ने कहा कि दुनिया को पाकिस्तान के एकतरफा बयान पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

पाकिस्तान बलूचिस्तान के नेता के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर और 27 मार्च 1948 को बलूचिस्तान के पाकिस्तान में शामिल होने के समारोह में अंतरराष्ट्रीय या तीसरे देश की भागीदारी को साबित करने वाला एक भी कागज और कानूनी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

कौन है मीर यार बलूच?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह बलूचिस्तान है. बलूचिस्तान पूरी तरह से पाकिस्तान से अलग होने के लिए तैयार है. जिससे जुड़ी हर जानकारी मीर यार बलूच शेयर कर रहे हैं. बता दें, मीर यार बलूच बलूचिस्तान के एक सक्रिय स्वतंत्रता समर्थक, लेखक, मानवाधिकार कार्यकर्ता और ‘फ्री बलूच मूवमेंट’ के प्रतिनिधि हैं. वे खुद को पत्रकार भी बताते हैं और लंबे समय से बलूच लोगों के अधिकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक ऐतिहासिक घोषणा की. ‘बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है.’ उनके इस बयान के साथ बलूचिस्तान की आजादी की मुहिम को नया बल मिला है और दुनिया भर में #RepublicOfBalochistan ट्रेंड करने लगा है.

भारत में दूतावास खोलने की मांग
मीर यार बलूच ने अपने पोस्ट में बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की घोषणा करते हुए भारत से दूतावास खोलने की मांग की है. साथ ही, संयुक्त राष्ट्र से शांति सेना भेजने और पाकिस्तान की सेना को हटाने की अपील की है. मीर यार का कहना है, ‘दुनिया अब मूक दर्शक नहीं रह सकती. बलूच लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला दे दिया है.’ उनका संदेश है ‘तुम मारोगे हम निकलेंगे, हम नस्ल बचाने निकले हैं.’ इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और बलूच युवाओं में उत्साह भर रहा है.

पीओके पर भारत के साथ
मीर यार बलूच ने एक और तीखा बयान देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भारत के रुख का पूरा समर्थन किया है. साथ ही, पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाया कि वह पीओके के लोगों को ‘मानव ढाल’ की तरह इस्तेमाल कर रही है. वहीं, शहबाज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, ‘अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो 1971 जैसे हालात दोबारा हो सकते हैं.’ मीर यार का कहना है कि भारत पाक सेना को हराने में पूरी तरह सक्षम है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की जवाबदेही तय करनी चाहिए.

बलूचिस्तान को लेकर क्या कहा?
मीर यार बलूच ने पाकिस्तान को लेकर कई बातें रखी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान असल में पंजाब तक सीमित है और बलूचिस्तान की खनिज संपदा को लूटकर अपनी सेना और अर्थव्यवस्था चला रहा है. मीर खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया, और बताया- ‘पाक सेना की 98% जनसंख्या पंजाबी है, जो बलूच भाषा तक नहीं जानती और ट्रांसलेटरों के जरिए स्थानीय लोगों से बात करती है. वहीं बलूचिस्तान के बंदरगाहों और समुद्री रास्तों का पाकिस्तान इस्तेमाल करता है, जबकि स्थानीय लोगों को उनका हक नहीं दिया जाता.’

Related Articles

Back to top button