कर्णप्रयाग में एक बार फिर भूस्खलन: हाईवे किनारे मकान में भूस्खलन!

घरों और होटल में मलबा, लोगों ने भागकर बचाई जान, बोल्डर गिरने से दबी टैक्सी

देहरादून : कर्णप्रयाग के उमट्टा के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया। रात करीब एक बजे पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा हाईवे किनारे स्थित एक होटल में चला गया। इस दौरान होटल मे रह रहे होटल संचालक का परिवार और स्टॉफ ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं इस दौरान वहां से गुजर रही एक टैक्सी वाहन भी मलबे में दब गया।

वाहन में सवार लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। बृहस्पपितवार सुबह एनएच द्वारा एक छोर से लगातार मलबा साफ करने का काम किया जा रहा है। लेकिन भारी मात्रा में मलबा आने से एनएच खोलने में अभी कुछ समय और लग सकता है। जबकि पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर भी गिर रहे है।

हाईवे के बंद होने से दोनो छाेरो पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। पुलिस ने सिवाई होते हुए बदरीनाथ और अन्य स्थानों को वाहनों को डायवर्ट किया है। जबकि मौके पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार, एनएच के अधिकारी भी मौजूद है। वहीं मलबे के कारण जल संस्थान के पाइप भी दब हुए है।

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक येलो अलर्ट वाले चारों जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ पर्वतीय हिस्सों में तीव्र बौछार की भी स्थिति देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button