चुनाव न लड़ने वाले अपना दल समेत 119 राजनीतिक दलों को नोटिस

बीते छह वर्षों से नहीं लड़ा चुनाव, 21 जुलाई तक देना है जवाब !

लखनऊ : यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने छह वर्ष में एक भी चुनाव न लड़ने पर यूपी के 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इन दलों ने 2019 से 2024 तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा। यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है।

नवदीप रिणवा ने बताया कि संबंधित पार्टी के अध्यक्ष और महासचिव अपना पक्ष, हलफनामा और अभिलेख 14 जुलाई तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। सुनवाई के लिए 21 जुलाई को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगर पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस के संबंध में निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो यह माना जाएगा कि पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। संबंधित पार्टी को राजनीतिक दलों की सूची से हटाए जाने के संबंध में संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया जायेगा।

अपना दल समेत पंजीकृत 119 दलों को नोटिस पंजीकृत पते पर
अपना दल समेत 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button