उत्तराखंड में भारी बारिश जारी, पहाड़ से लगातार गिर रहे पत्थर, बद्रीनाथ हाईवे तीन जगह बंद
कर्णप्रयाग की सप्ताह भर से बंद है हिमनी बलांण सड़क

देहरादून : पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग के पास उमटा सहित पीपलकोटी मे बंद हो गया। सिवाय रेलवे स्टेशन के पास नाले में पानी का बहाव बढ़ने से कर्णप्रयाग सिवाय अस्थायी सड़क पानी के बहाव में बह गई है।
गोचर रानो मोटर मार्ग गंगानगर रानो के पास पहाड़ी का मलबा आने के कारण बंद है। बारिश से भारी मात्रा में छोटे-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर आ रहा है, जिस कारण सड़क बंद हो गई है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। जिस कारण यात्री भी परेशान हो रहे हैं।
बीती 3 जुलाई को पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर आने के कारण इसी स्थान पर मार्ग बाधित हुआ था। जिस कारण तीर्थ यात्री यहां फंस गए थे। लोगों को प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुरक्षित स्थान के लिए रवाना किया था। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण सप्ताह भर में दूसरी बार यह सड़क बंद हो गई है। जिस कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
सप्ताह भर से बंद है हिमनी बलांण सड़क
कर्णप्रयाग की हिमनी बलांण सड़क कालीताल से आगे पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ी हुई है। यहां सड़क पर आए मलबे को हटाने के लिए पीएमजीएसवाई की जेसीबी मशीन नहीं पहुंच पाई है। सड़क बंद होने से यहां ग्रामीणों को करीब 5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से यातायात के लिए शीघ्र सड़क खोलने की मांग भी की है।