जो रूट ने बनाया कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन करुण नायर ने क्रीज पर टिकने की खूब कोशिश की, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। वह बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

जो रूट ने डाइव लगाकर पकड़ा कैच
करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने पारी की शुरुआत में खूब धैर्य दिखाया। लेकिन बेन स्टोक्स की गेंद पर वह गच्चा खा गए। भारत के खिलाफ 21वां ओवर बेन स्टोक्स ने फेंका। इस ओवर की दूसरी गेंद करुण ने खेली, जो सीधी रही। इसके बाद गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद स्लिप की तरफ गई, जहां खड़े जो रूट ने डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके बाद रिव्यू में देखने में ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन से छू रही है। लेकिन थर्ड अंपायर ने इस कैच को लीगल माना। उनके मुताबिक जब गेंद जमीन पर गिरी, तो रूट की अंगुलियां उसके नीचे थीं। इसी वजह से करुण नायर की पारी का अंत हुआ। उन्होंने मैच में 62 गेंदों में 40 रन बनाए। सोशल मीडिया पर रूट के कैच का वीडियो फैंस द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमें फैंस ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
करुण नायर का कैच लेते ही जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए। उन्होंने राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान रचा दिया है। रूट के नाम टेस्ट में अब 211 कैच हो गए हैं। वहीं द्रविड़ ने टेस्ट में 210 कैच हासिल किए थे। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 205 कैच लिए थे।

Related Articles

Back to top button