केंद्रीय श्रम-रोजगार एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का मसूरी में स्वागत

उत्तराखंड को मिलेगी नई विकास दिशा: गणेश जोशी

देहरादून : केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मसूरी पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने हाउस ऑफ हिमालयास के स्थानीय उत्पादों से निर्मित किट भी भेंट की।

इस दौरान मंत्री जोशी ने केंद्रीय खेल मंत्री से मसूरी भिलाड़ू में बहुप्रतीक्षित खेल मैदान के लिए भी केंद्र का सहयोग मांगा। केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी भी उपस्थित रही।

इस अवसर पर मंत्री जोशी ने उन्हें उत्तराखंड के पारंपरिक व स्थानीय उत्पादों से निर्मित ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की एक भेंट किट भी सौंपते हुए प्रदेश की संस्कृति व उत्पादों की पहचान से परिचित कराया।

स्वागत के दौरान मंत्री जोशी ने मसूरी के भिलाड़ू क्षेत्र में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित खेल मैदान की जरूरत को रेखांकित करते हुए केंद्र सरकार से इस परियोजना में सहयोग की मांग की। उन्होंने बताया कि मसूरी जैसे पर्यटन और शिक्षा केंद्र के लिए एक सुव्यवस्थित खेल अवसंरचना जरूरी है, जिससे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर मिल सकें।

इस पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के युवाओं के लिए खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी भी उपस्थित रहीं। यह भेंट न केवल स्थानीय मुद्दों पर संवाद का अवसर बनी, बल्कि राज्य व केंद्र सरकार के बीच समन्वय की मिसाल भी प्रस्तुत की।

Related Articles

Back to top button