फ़ूलपुर में पुलिस -गो -तस्करों में मुठभेड़, गो तश्कर के पैर में लगी गोली
पुलिस ने गिरफ्तार किया, मौके से हथियार और वाहन बरामद किए

वाराणसी : फ़ूलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर चौराहे के समीप सोमवार की भोर में बाइक से भाग रहे बदमाशो ने पुलिस से घिरता देखकर फायरिंग कर दिया तभी जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
जिसकी पहचान अजय गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी मैनपुरी थाना बबुरी जनपद चंदौली के गो तश्कर के रूप में हुई । घायल गो तश्कर का उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया । बताते है फूलपुर पुलिस की टीम ने सोमवार को भोर में गो तस्करी में लिप्त अपराधी को अजय गुप्ता व उसके साथी शिवपूजन गुप्ता को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण सिंह बाबतपुर क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश कैथौली क्षेत्र में असलहा लेकर पल्सर बाइक से घूम रहे है।
पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो वह हाइवे से जौनपुर की तरफ भागने लगे और रामपुर ओवरब्रिज से उतर कर रामपुर-नथईपुर मार्ग पर जाने लगे। पुलिस ने इसी बीच कुआर व बदमाशो को पीछे से नथईपुर चैराहे घेराबंदी कर पकड़ना चाहा तभी दोनो बाइक से गिर गए इस पर एक अभियुक्त ने पुलिस को ललकारते हुए फायरिंग कर दिया तो पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ जबाबी करनी पड़ी।
जिसमें एक बदमाश को दाहिने पैर में गोली लग गई और वह वही गिर पड़ा जो मैनपुरी थाना बबुरी जनपद चंदौली का निवासी अजय गुप्ता के रूप में हुई। अजय के पैर में गोली लगते ही उसका साथी शिवपूजन गुप्ता निवासी बबुरी चंदौली को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अजय गुप्ता के ऊपर विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने बताया कि दोनो बदमाश एक सक्रिय गो -तस्कर गिरोह से जुड़े हुए है इनका संबंध थाना बड़ागांव में गो -तस्करों से मुड़भेड़ के दौरान एक अंतर प्रांतीय गिरोह का खुलासा हुआ था।
इसका सरगना बिहार निवासी गोविंद सिंह है जो वाराणसी सहित आसपास के कई जिलों से संगठित रूप से गो तस्करी करता है ।वही शिवपूजन के खिलाफ कोई आपराधिक दर्ज नही है। पुलिस ने मौके एक अबैध असलहा , दो मोबाइल फ़ोन, एक पिकअप वाहन , और एक पल्सर बाइक को बरामद किया।