औरैया की विकास योजनाओं को मिली रफ्तार : योगी आदित्यनाथ
66 कार्यों को 167.61 करोड़ की स्वीकृति, स्थानीय प्रतिनिधित्व और योजनाओं की सीधी प्रस्तुति

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर आयोजित कानपुर मंडल के विधायकों की विशेष बैठक में औरैया जनपद की विकास योजनाओं पर व्यापक चर्चा की गई। इस अहम बैठक में औरैया सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने जनपद की विभिन्न समस्याएं और आवश्यक विकास कार्यों को लेकर विस्तार से प्रस्तुति दी।
विधायक के प्रस्ताव पर औरैया जिले के 66 विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई, जिनके लिए ₹167.61 करोड़ का बजट तय किया गया है। प्रमुख परियोजनाओं में बीजलपुर में पुराने पीपों पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण, बिलरायां-पनवाड़ी मार्ग पर अरिंद नदी पर पुल, तथा बिधूना-किशनी मार्ग पर नकेंड़ी पुलिया का निर्माण शामिल है।
मुरादगंज–भीखेपुर और टिलीटिला–अनंतराम तक एनएच-2 पर साइनज कार्य। शेरगढ़ घाट से ककोर और ककोर से दिबियापुर तक सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव। बाबरपुर से वायां–सहायल–याकूबपुर मार्ग को 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा। पुराने मुगल रोड (इंडियन ऑयल से मंडी समिति तक) पर साइनज कार्य भी प्रस्तावित।
बैठक में बताया गया कि कानपुर मंडल के छह जिलों में कुल 1,362 निर्माण कार्यों का प्रस्ताव दिया गया है, जिनकी अनुमानित लागत ₹10,914 करोड़ है। ये कार्य निम्नलिखित क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं – इनमेंसड़क, पुल, फ्लाईओवर व बाईपास निर्माण,मिसिंग लिंक रोड, इंटर-कनेक्टिविटी,धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का विकास,सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक्स ढांचे का सुदृढ़ीकरण शामिल हैं।
स्थानीय प्रतिनिधित्व और योजनाओं की सीधी प्रस्तुति
विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा कि यह बैठक सिर्फ विकास प्रस्तावों की समीक्षा नहीं थी, बल्कि स्थानीय जनता की प्राथमिकताओं को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का एक प्रभावशाली अवसर भी था। उन्होंने भरोसा जताया कि स्वीकृत योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन होगा और इससे औरैया की बुनियादी संरचना और संपर्क सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार आएगा।