डॉक्टर की पोशाक पहनकर साक्षात हनुमान जी करते हैं भक्तों का इलाज, अद्भुत है मंदिर की महिमा
डॉक्टर हनुमान मंदिर एक ऐसा अद्भुत और रहस्यमयी मंदिर है जहां पर हनुमान जी डॉक्टर के रूप में पूजे जाते हैं. इस मंदिर में भक्तों आते हैं और निरोग रहने का आशीर्वाद पाते हैं.

भारत में एक से एक अद्भुत मंदिर हैं जिनसे जुड़ी मान्यताएं हैरान करती हैं. अनोखे और चमत्कारी मंदिरों के बारे में जानना किसी को भी उत्साह से भर देता है. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ धाम में ऐसा ही एक अद्भुत मंदिर स्थित है जिसके बारे में जाकर बड़ी हैरानी होती है. दरअसल, इस मंदिर में भय और रोगों के नाशक, संकटों को हरने वाले भगवान रामभक्त हनुमान जी की पूजा एक डॉक्टर के रूप की जाती है. मंदिर से जुड़े रहस्य क्या हैं और इससे जुड़ी महिमा क्या है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
डॉक्टर हनुमान की कहानी
दंदरौआ धाम में स्थित डॉक्टर हनुमान मंदिर से जुड़ी बड़ी रोचक कहानी है. मान्यता है कि एक समय पर यहां पर एक साधु रहा करते थे जिनका नाम शिवकुमार दास था. शिवकुमार दास हनुमान जी के परम भक्त थे जो कैंसर रोग से पीड़ित हो गए. साधु एक हनुमान भक्त थे तो ऐसे में वो हर दिन मंदिर जाते और उनकी पूरे मन से पूजा अर्चना करते. माना जाता है कि एक दिन डॉक्टर के रूप में हनुमान जी ने साधु को दर्शन दिया और उनका इलाज कर उन्हें पूरी तरह स्वस्थ कर दिया. फिर क्या था चारों ओर डॉक्टर हनुमान जी की महिमा फैल गई और भक्त इस मंदिर में हनुमान जी की पूजा एक डॉक्टर के रूप में करने लगे.
हनुमान जी की महिमा
हनुमान भक्तों का दंदरौआ धाम के डॉक्टर हनुमान मंदिर से बहुत आस्था व श्रद्धा है. हर मंगलवार व शनिवार को भक्त यहां पर हनुमान जी के दर्शन पाकर और पूजा करके स्वस्थ रहने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी भक्त की सारी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं. डॉक्टर हनुमान मंदिर की महिमा की बात करें तो यहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त आकर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद हनुमान जी से प्राप्त खरते हैं.