केदारनाथ धाम में 12 साल बाद फिर से गंगा आरती शुरू!

2013 की आपदा के बाद यह आरती बंद हो गई थी

देहरादून/ रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री केदार सभा के सौजन्य से मंदाकिनी तट पर सायं कालीन गंगा आरती शुरू हो गई है। केदारनाथ आपदा से पूर्व केदारनाथ धाम में मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर आरती की जाती थी, वर्ष 2013 की भीषण दैवीय आपदा के बाद ये नित्य गंगा आरती बाधित हो गई थी।

इस सम्बन्ध में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे द्वारा इस वर्ष से भव्य गंगा आरती सरस्वती और मंदाकिनी के संगम स्थल पर आयोजित करने के निर्देश मंदिर समिति को दिये थे। मंदिर समिति द्वारा श्री केदार सभा के सहयोग और तीर्थ पुरोहितों की सहभागिता के साथ भव्य आरती शुभारंभ कर दिया है।

मंदिर समिति के मुख्य प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि सचिव पर्यटन, एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देश में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है, श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री नितिन सेमवाल, अन्य पदाधिकारी एवं मंदिर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान सहित अन्य कार्मिक आरती में सहयोग – सहभाग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button