आचार्य प्रमोद कृष्णम का INDI गठबन्धन पर बड़ा हमला

कहा - 'बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं राहुल गांधी और तेजस्वी'

नई दिल्ली: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा, जदयू, कांग्रेस, राजद समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं और कांग्रेस के नेताओं ने बैठक की है।

इस बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजद और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला किया है। आचार्य प्रमोद ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं।राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय जनता दल-कांग्रेस की बैठक के बाद, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं। अब बिहार के हिंदुओं को ये तय करना होगा कि वे ऐसा होते देखना चाहते हैं या नहीं।”

देश में हिंदू गंभीर खतरे में- आचार्य प्रमोद
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश के हिंदू बड़े खतरे में हैं और पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को इस बात पर विचार करना चाहिए। बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव इस साल के आखिर में अक्टूबर या नवंबर महीने में आयोजित किए जा सकते हैं।

दरअसल, मंगलवार को बिहार चुनाव के लिए चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस-राजद की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता शामिल हुए। वहीं, राजद की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा, सांसद संजय यादव और अन्य नेता मौजूद थे।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- “इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी। युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएँ, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।”

Related Articles

Back to top button