तपती गर्मी के बीच अब आंधी के लिए हो जाएं तैयार, जानें आज कितना पहुंचेगा तापमान

दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है, हालांकि पहाड़ों में मौसम विभाग की ओर से बारिश-बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

राजधानी दिल्ली समेत पूरे NCR में तेजी से तापमान बढ़ रहा है. तपती गर्मी और पसीने से लोग काफी परेशान हैं. मौसम विभाग की ओर से शनिवार 19 अप्रैल 2025 को तेज आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्टी जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में बढ़ी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार 19 अप्रैल 2025 को तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री तक रहेगा. आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. कई जगह पर हल्की बूंदबांदी और बारिश भी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री के बीच रह सकता है. 21-23 अप्रैल 2025 तक मौसम साफ रहने वाला है.

यूपी-बिहार में मौसम को लेकर अलर्ट 
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 18-20 अप्रैल 2025 को तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के संकेत दिए हैं. IMD की ओर से 45 जिलों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के भागलपुर, गया और पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. यहां अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

पहाड़ों में बर्फबारी 
हिमाचल प्रदेश में 18–19 अप्रैल 2025 तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इस दौरान शिमला, कुल्लू और लाहौल स्पीति में तेज हवाओं के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड में उत्तरकाशी, नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा और देहरादून में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. जम्मू-कश्मीर के जम्मू में भारी बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button